scorecardresearch
 

'मोदी कर रहे मार्केटिंग, गुजरात नहीं हमारा राजस्थान है विकास का रोल मॉडल'

चुनावी जंग अब विकास के 'रोल मॉडल' की तरफ बढ़ रही है. गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी हर बार अपने प्रदेश को विकास का बेहतरीन रोल मॉडल बताते रहे हैं. अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि विकास का रोल मॉडल गुजरात नहीं, उनका राजस्थान है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

चुनावी जंग अब विकास के 'रोल मॉडल' की तरफ बढ़ रही है. गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी हर बार अपने प्रदेश को विकास का बेहतरीन रोल मॉडल बताते रहे हैं. अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि विकास का रोल मॉडल गुजरात नहीं, उनका राजस्थान है.

Advertisement

गहलोत ने रविवार को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि गुजरात में विकास कोई नई चीज नहीं है. यह लंबे समय से विकसित रहा है, लेकिन इसके ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है.

गहलोत ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी अपने हाव भाव से इसकी (विकास मॉडल की) मार्केटिंग कर रहे हैं. जबकि असलियत यह है कि विकास के लिए राजस्थान रोल मॉडल है न कि गुजरात.' उन्होंने कहा कि सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम पेश किए हैं तथा उनके कार्यकाल के दौरान भारी मात्रा में घरेलू और विदेश निवेश आया है.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ राज्य है जबकि गुजरात को आयात और निर्यात के लिए समुद्र तट होने का फायदा है. गुजरात में, ग्रामीण इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है. अहमदाबाद या बड़ौदा के विकास को संपूर्ण गुजरात का विकास नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि गुजरात में सामाजिक सुरक्षा उपायों की कमी है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी की बजाय वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे जो युवाओं के लिए रोल मॉडल थे.

Advertisement

मोदी गलत तथ्य पेश कर रहे हैं
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दावा किया, 'मोदी अपनी रैलियों में गलत तथ्य पेश कर रहे हैं. उन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं है और ऐसे लोग प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हो सकते. देश में लोगों की सामान्य बुद्धि जबरदस्त और असाधारण है तथा वह आने वाले दिनों में बेनकाब कर दिए जाएंगे.'

साम्प्रदायिक लकीर खींचने की कोशिश
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी लोगों के बीच गलत संदेश फैला रहे हैं और साम्प्रदायिक लकीर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने गुजरात चुनाव में किसी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. गहलोत ने कहा कि बीजेपी की राजस्थान इकाई की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मार्केटिंग (अपनी कामयाबी की) करने में एक जैसे हैं.

वसुंधरा पिछले साढ़े चार साल से राज्य से गायब हैं और सिर्फ वोट मांगने आएंगी. उन्होंने कहा कि राजे ने अपने पार्टी नेता गुलाब चंद कटारिया की यात्रा निकालने की योजना पर बीजेपी छोड़ने की धमकी दी थी. जब वसुंधरा अपनी पार्टी के प्रति भरोसेमंद नहीं हो सकती, जिसने उन्हें पहचान दिलाई और मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया, फिर राज्य के लोग उनसे यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं वह उनके प्रति भरोसेमंद रहेंगी.

Advertisement
Advertisement