मानवेंद्र सिंह के बीजेपी से निलंबन को प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए उनके पिता और बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने आज कहा कि उनके पुत्र के साथ अन्याय हुआ है.
जसवंत सिंह ने कहा कि एक पिता होने के नाते उन्हें इसका बेहद दुख है. वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी को आने वाले समय में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके बाड़मेर में मौजूद होने के बावजूद मानवेंद्र उनसे नहीं मिलते है कि उनकी पार्टी क्या सोचेगी. पूरे घटनाक्रम को एक साजिश बताते हुए पूर्व बीजेपी नेता ने कहा की पूरा राजस्थान जानता है कि इस साजिश के पीछे कौन है.
मानवेंद्र वर्तमान में बाड़मेर के शिव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें बाड़मेर सीट पर बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था.