कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अलवर में पार्टी उम्मीदवार रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के समर्थन में आज रोड शो कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार रोड शो के बाद राहुल गांधी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की मंजूरी नहीं होने का हवाला देते हुए सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी की कॉन्फ्रेंस नहीं हुई.
सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी अपना रोड शो पूरा होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि उन्हें रोड शो के बाद मीडिया को संबोधित करना था. प्रदेश और अन्य राज्यों से आए सैकड़ों मीडियाकर्मी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए मौजूद थे.