scorecardresearch
 

जसवंत से अब हमारा कोई वास्ता नहीं: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां दो टूक शब्दों मे कहा है कि जसवंत सिंह से हमारा कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि पार्टी उन्हें निष्काषित कर चुकी है.

Advertisement
X
जसवंत सिंह
जसवंत सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां दो टूक शब्दों मे कहा है कि जसवंत सिंह से हमारा कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि पार्टी उन्हें निष्काषित कर चुकी है.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जसवंत सिह के पुत्र और बीजेपी के बाडमेर की शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ अभी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है, पुख्ता सबूत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.

इधर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मानवेन्द्र सिंह के द्वारा अपने पिता जसवंत सिंह के पक्ष में प्रचार करने की शिकायत मिली है. परनामी ने कहा कि जसवंत सिंह को चुनाव लड़ना था और मानवेन्द्र सिंह को अपने पिता के सर्मथन में प्रचार कराना था तो उन्हें पहले पार्टी से त्यागपत्र देना चाहिये था.

परनामी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान को हास्यास्पद बताया है कि बीजेपी ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया और वोट ले लिए. उन्होंने कहा कि क्या गहलोत मतदाताओं को इतना नासमझ समझते है कि वो नासमझी में सारे फैंसले करती है और कोई भी उन्हें बरगला सकता है.

Advertisement
Advertisement