राजेंद्र राय: पूर्व विधायक 60 वर्षीय राजेंद्र राय ने 1995 में जनता दल के टिकट पर 25867 मतों के बड़े अंतर से हाजीपुर सीट अपने कब्ज़े में की थी. लेकिन तब से लगतार तीन बार उन्हें इसी सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा.
राजेंद्र राय के पक्ष में एक बात यह रही कि हर बार चुनावों में वो दूसरे स्थान पर रहे. यही कारण है कि लोकजनशक्ति पार्टी ने इस बार फिर उन्हें हाजीपुर सीट से खड़ा किया है.