दूसरों को सियासी तमीज सिखाने वाली और खुद को आम आदमी पार्टी बताने वाली आप के मंच से एक रिएलिटी शो रोडीज के माई बाप एंकर रघु राम के भाई राजीव लक्ष्मण ने देश के गृह मंत्री को सार्वजनिक रूप से भद्दी गाली दी.
इस दौरान उनके बगल में आम आदमी पार्टी की आरके पुरम विधानसभा की कैंडिडेट शाजिया इल्मी भी खड़ी थीं. मौका था शाजिया के पक्ष में रोड शो का. इसी दौरान राजीव लक्ष्मण ने शिंदे के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक आम आदमी पार्टी को विदेशों से मिलने वाले फंड की जांच होगी.
इस बयान के बाद राजीव मंत्री के लिए भद्दी बातें बोलने लगे. कुछ ही देर में वह सीमाएं लांघकर गाली बकते नजर आए. और जब राजीव अपनी रोडीज की छवि और कर्मों के मुताबिक ये गालियां बक रहे थे, तो आम आदमी पार्टी का मुखर चेहरा शाजिया इल्मी बाकी कार्यकर्ताओं के साथ ठहाके मार रही थीं. गोया देश के गृह मंत्री को इस तरह के असंसदीय ढंग से पुकारा जाना आम आदमी की हर तकलीफ को खत्म कर देगा.हालांकि बाद में राजीव कुछ टीवी चैनलों पर अपनी गलती जाहिर करते नजर आए और बोले कि ये उनके बात करने का अंदाज है.
जिस शख्स ने ये गाली दी, वो और उनका भाई रघु राम इस देश में एक मुहावरा हैं. एमटीवी के प्रोग्राम रोडीज के जनक रघु और राजीव लाखों नौजवानों के रोल मॉडल हैं. लड़के लड़कियां रोडीज के ऑडिशन के दौरान उनके सामने गिड़गिड़ाते हैं, पागलपन भरी हरकतें करते हैं और अगर रघु या राजीव को कुछ पसंद न आए, तो गालियां भी खाते हैं. वो उनका चुनाव है, उनकी जिंदगी है, उनका आत्मसम्मान है.
मगर यहां बात चुनावों की है, लोकतंत्र की है और ऐसे वक्त की है, जब खूनी पंजा बोलने या विदेशी एजेंसी के संदर्भ पर भी चुनाव आयोग सतर्क हो जाता है. अब इतना तो तय है कि आयोग आम आदमी पार्टी पर भी सख्ती करेगा. यह भी तय है कि अगर मगर की कितनी भी डगर चल ली जाए, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस भद्दी हरकत का बचाव नहीं कर पाएंगे. सियासत को हमाम और दूसरों को इसका नंगा बताने वाले खुद भी भाषाई नंगई पर उतर आएं, तो बचाव मुमकिन भी नहीं है.