पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जीत पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पूरा भरोसा है. भाजपा अध्यक्ष के अनुसार, 'जेटली के अमृतसर से चुनाव जीतने को लेकर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए'.
पार्टी अध्यक्ष ने हालांकि, ये साफ नहीं किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने पर जेटली उप प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को एक रैली में कहा था कि एनडीए के केंद्र में सरकार बनाने पर जेटली को उप प्रधानमंत्री का पद दिया जा सकता है.