असम में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राज्य में चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. असम की मौजूदा कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया और कहा कि कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठ नहीं रुकने दी साथ ही भ्रष्टाचार को भी रोकने में असफल रही.
Congress ne Assam ko barbad kar diyaa, tabaah kar diya: Home Minister Rajnath Singh in Duliajan(Assam) pic.twitter.com/KFhyKiiSYQ
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- अपने विचार थोपना चाहती है बीजेपी
1. कांग्रेस ने असम को बर्बाद कर दिया.
2. करप्शन को लेकर हमारे ऊपर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता.
Kyun nahi aapne(Congress) Bangladesh aur Bharat ke border ko poori tarah se seal kar diya?-HM Rajnath Singh pic.twitter.com/nAuDpnPway
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
3. हमारा कार्यकाल पाक साफ है.
4. जबसे बांग्लादेश बना तबसे वहां से भारत में आ रहे घुसपैठी.
जरूर पढ़ें: पीएम बोले- असम में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की आंधी
5. कांग्रेस ने क्यों नहीं भारत-बांग्लादेश बॉर्डर को सील कर दिया.
6. कांग्रेस का इन सब की तरफ कभी ध्यान ही नहीं गया.
7. कांग्रेस ने जो आ रहा है उसे आने दिया और जा रहा है उसे जाने दिया.
8. कांग्रेस की नीतियों से देश का बंटाधार हुआ है.
9. 84 दंगों पर राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को घेरा, कहा- पता करिए तब किसकी सरकार थी.