लोकसभा चुनाव 2014 के नौंवे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का काम शनिवार को खत्म हो गया और इसके तुरंत बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत समेत शीर्ष आरएसएस नेताओं से मुलाकात की. इसके ठीक एक दिन बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली संघ मुख्यालय पर हाजिरी लगाई.
दिल्ली के संघ दफ्तर में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. समझा जाता है कि राजनाथ ने उनसे चुनाव पश्चात आगे की रणनीति पर चर्चा की.
माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और 16 मई को मतगणना के विषय में भी चर्चा की.
भैय्याजी जोशी व सुरेश सोनी भी थे मौजूद
राजनाथ सिंह की संघ के नेता भैय्याजी जोशी और सुरेश सोनी के साथ करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. सू़त्रों ने बताया कि झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय में तीनों नेताओं की बैठक हुई और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की. बाद में संघ ने जानकारी दी कि इस बैठक में संघ नेताओं को प्रचार में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया.
दत्तात्रेय होशाबले ने कहा, ‘मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के अनुभवों को बताने आए थे. ठीक उसी तरह राजनाथ भी आये थे.’
संघ प्रमुख से मिले थे मोदी
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की थी. उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे मोदी ने नौ चरणों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली लौटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भेंट की.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘चुनाव प्रचार में अंतिम रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लिया. अभियान शुरू करने से पहले भी उनसे मिलने गया था. उनसे मुलाकात हमेशा से विशेष रहा है.’
गौरतलब है कि अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है जिसमें वारणसी सीट भी शामिल है जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि राजनाथ सिंह संघ प्रमुख की गैरमौजूदगी में धन्यवाद देने पहुंचे. ये राजनीति का नीतिगत बयान है लेकिन अटकलें कुछ और ही लगाई जा रही हैं.