बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ से पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में एक बार फिर उनका परिवार पसीने बहा रहा है. उनके बड़े बेटे और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने राजधानी के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात भी शुरू कर दी है.
पत्नी सावित्री सिंह और छोटे बेटे 26 मार्च को राजनाथ के साथ ही लखनऊ आ सकते है. राजनाथ तीन दिन बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे लेकिन उनका परिवार मतदान तक लखनऊ में ही रुकेगा.
यह पहला मौका नहीं होगा जब राजनाथ की चुनाव कमान संभालने के लिए उनका परिवार मैदान में उतरेगा. इससे पहले राजनाथ सिंह जब मुख्यमंत्री बने थे और हैदरगढ़ से उप चुनाव और विधानसभा का चुनाव लड़े थे, तब भी उनके परिवार ने हैदरगढ़ में गांव-गांव घूमकर लोगों से खुद संपर्क किया था.
मौजूदा सांसद लालजी टंडन भी पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनावी बैठकें कर रहे हैं.