'गजोधर' के नाम से चर्चित मशहूर कॉमेडियन और कानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी रहे राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को टिकट लौटा दिया. उन्होंने पार्टी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया, हालांकि सपा ने दावा किया है कि उनका टिकट काटे जाने का फैसला पहले ही हो गया था.
पार्टी ने उनकी जगह वाणिज्य कर विभाग के सलाहकार और ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को कानपुर से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा कानपुर महानगर की सपा इकाई भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है.
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने उन्हें एक साल पहले प्रत्याशी बनाया था. वह चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन स्थानीय नेताओं के सहयोग न करने से वह कानपुर में वह अकेले पड़ गए थे. सपा की कानपुर इकाई उनका विरोध कर रही थी. हर जगह उपेक्षा की जा रही थी.
राजू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने के बावजूद संगठन के लोकल नेताओं ने सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मुझे टिकट मिलने से कुछ नेता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे.'