बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत हर किसी में नहीं है. लेकिन 'आइटम गर्ल' राखी सावंत ने उन्हें आंखें दिखा दी हैं. नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही राखी ने कहा है कि वह सलमान खान के घर में झोपड़ी वालों को बसा देंगी.
Poor people from Slum's are ask to vacate home by Builders & Goons. Where will poor people stay?
So i am taking them at #SalmanKhan's house.
— Rakhi Sawant
(@RAP_RakhiSawant) April 17, 2014
दरअसल, राखी सलमान से इसलिए नाराज हैं क्योंकिं वह उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गुरुदास कामत का समर्थन कर रहे हैं. राखी ने राष्ट्रीय आम पार्टी बनाई है और वह 'हरी मिर्च' के निशान पर गुरुदास कामत के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. राखी ने ट्विटर पर लिखा कि वह क्षेत्र के झोपड़पट्टी इलाकों का दौरा कर रही हैं और वहां की बेहद खराब हालत के बारे में सलमान खान को पता होना चाहिए. राखी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर कामत ने क्षेत्र में पांच साल काम किया होता तो उन्हें किसी स्टार पावर की जरूरत नहीं पड़ती.
pic.twitter.com/AfcUiet9wU #GurudasKamat using Celebs. Why he is not visiting Janta directly make them feel as real celebrity who voted for
him.
— Rakhi Sawant (@RAP_RakhiSawant) April 17,
2014
#GurudasKamat has failed to do
anything for Poor people from Slum area's. Salman Khan must know that there is no work done for Poor people.
— Rakhi Sawant
(@RAP_RakhiSawant) April 17, 2014
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं स्लम एरिया के 10 ट्रकों में लोगों सलमान खान के घर के बाहर जा रही हूं. उन्हें गरीबों के लिए अपना घर खाली करना होगा.'
खैर, राखी ने जोशोखरोश में सलमान को चैलेंज तो कर दिया, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान उन्हें जवाब देने की जहमत उठाते हैं या नहीं.
I am going to take 10 trucks with people from Slum area outside @BeingSalmanKhan's house. He has to vacate his house for Poor people.
— Rakhi Sawant
(@RAP_RakhiSawant) April 17, 2014