तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि दो दिन पहले संयुक्त रैली का आयोजन अन्नाजी के आग्रह की किया गया हालांकि अन्ना ने इसमें भाग नहीं लिया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने समाचार चैनलों को बताया, ‘यह हमारी रैली नहीं थी. अन्नाजी के आग्रह पर आयोजित की गई थी. यह तृणमूल कांग्रेस की रैली नहीं थी.’
अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के साथ ‘संयुक्त’ रैली में उन्होंने इसलिए भाग नहीं लिया क्योंकि वहां 4,000 लोग भी नहीं थे और उन्हें गुमराह किया गया था. उन्होंने ममता के लिए समर्थन की बात कही लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समर्थन करने से इनकार कर दिया.
रैली को मिली प्रतिक्रिया पर ममता ने कहा कि जिस दौरान इंदिरा गांधी चुनाव हारी थीं उस वक्त उन्होंने महज 5-6 लोगों के साथ रैलियां की थीं.
उन्होंने कहा, ‘जब इंदिरा गांधी चुनाव हारी थीं (1977) उस समय हम लोगों ने 5-6 लोगों के साथ रैलियां की थीं. उसे नहीं भूलना चाहिए. हम दो लोगों के साथ भी रैली कर सकते हैं.’