पाटलिपुत्र सीट पर उम्मीदवारी को लेकर आरजेडी के भीतर संकट गहरा गया है. आरजेडी के सीनियर लीडर रामकृपाल यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की इच्छा के विपरीत पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाह रहे रामकृपाल ने हालांकि अभी पार्टी नहीं छोड़ी है.
रामकृपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'मैंने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है. पार्टी के लिए मैंने खून-पसीना बहाया है. मैं लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था.' रामकृपाल ने स्वीकार किया कि वे पिछले 4-5 दिनों से बहुत परेशान थे और आरजेडी से टिकट न मिलने से नाराज थे.
दरअसल, लालू प्रसाद ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. रामकृपाल भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. उनकी नाराजगी की वजह यही है.
इस बीच, लालू ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि पाटलिपुत्र सीट से मीसा ही उम्मीदवार होंगी. हालांकि शुक्रवार को मीसा ने रामकृपाल यादव के लिए यह सीट छोड़ने की बात कही थी.