आरजेडी चीफ लालू यादव के राजभवन मार्च को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने 'राजनीतिक स्टंट' करार दिया है.
पासवान ने लालू पर चुनाव से पहले स्टंट करने का आरोप लगाया और उन्हें निराश-हताश नेता बताया. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव नतीजों के बाद उनकी नीतीश से 'बारगेन' करने की क्षमता भी बहुत कम हो गई है.
'कास्ट सेंसस को कौन सीरियसली ले रहा है?'
केंद्रीय मंत्री ने जनगणना के जाति आधारित आंकड़े जारी करने की मांग को निरर्थक बताते हुए लालू को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जाति के आंकड़े आज के दौर में अप्रांसगिक हैं और लोग विकास के नाम पर वोट करेंगे. उन्होंने कहा, 'ये लोग सड़क पर ही रह जाएंगे. बताइए, कौन सीरियसली ले रहा है जाति के आंकड़ों को? आप ले रहे हैं? हम ले रहे हैं?'
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के ताजा बयान पर पासवान ने साफ किया कि वह बिहार के मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं.