scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में बोले पासवान, बिहार का युवा आपकी ओर देख रहा है

बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन चुके हैं और उसके रंग सोमवार को मुजफ्फरपुर में दिखाई दिया. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान के साथ मोदी की हुंकार रैली में पहुंचे. पासवान ने पिछले हफ्ते ही 12 साल बाद एनडीए में वापसी की है.

Advertisement
X
हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी के साथ राम विलास पासवान
हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी के साथ राम विलास पासवान

बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन चुके हैं और उसके रंग सोमवार को मुजफ्फरपुर में दिखाई दिया. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान के साथ मोदी की हुंकार रैली में पहुंचे. पासवान ने पिछले हफ्ते ही 12 साल बाद एनडीए में वापसी की है.

Advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कहा कि विकास तो यहां हुआ ही नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'जब तक विकास नहीं होगा, एक ओर नया नौजवान ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव है वहीं यहां बिहार में उनकी मां-बहन यहां घर की छत के लिए तरस रहे हैं. यहां की सरकार कहती है कि विकास कर रही है. लेकिन विकास कहां हुआ यह नहीं दिखता.'

उन्‍होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘रामविलास पासवान इनके गठबंधन में था तो अच्छा था, लेकिन अब खराब हो गया है. मैं कहता हूं कि जिंदगी जियो तो सम्मान के साथ जियो. हमारे नेताओं का निरादर किया जाता है. बीजेपी गठबंधन के धर्म को जितना निभाती है उतना कोई नहीं निभाता.’

उन्‍होंने अपने भाषण में देश की गरीबी और भूखमरी का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार के बगहा में आदिवासियों को मार दिया गया. बीमारी के कारण मुजफ्फरपुर में कई लोगों की मौत हुई. उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी गरीब आपकी ओर देख रहे हैं. अल्पसंख्यक आपकी ओर देख रहे हैं. देश में दलितों की हालत से बदतर मुसलमानों की स्थिति है.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'देश की बागडोर आपके हाथों में जा रही है. दलित, महिलाएं, अल्पसंख्यक, नौजवानों की जिंदगी आपके हाथों में जा रही है. कोई ऐसा वर्ग न हो जो अछूता रह जाए और सभी यह कहें कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं जो हमारा हित कर सकता है.'

वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोगों से पूछा, ‘जेडीयू, आरजेडी और के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आपने आरजेडी या जेडीयू को वोट दिया तो वो राहुल को प्रधानमंत्री बनायेंगे.’ बिहार को उसका हक नरेंद्र मोदी दिलाएंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मोदी को वोट दें. लंबित रेल परियोजनाओं को पारित कराने के लिए मोदी को वोट दें. बिहार के गांवों गुजरात के समान लगातार बिजली के लिए नरेंद्र मोदी को वोट दो.'

Advertisement
Advertisement