scorecardresearch
 

कांग्रेस के बारे में सच साबित हुई रमन सिंह की भविष्यवाणी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ना सिर्फ विधानसभा में हैट्रिक लगाकर अपना लोहा मनवाया, बल्कि लोकसभा चुनाव के अब तक रूझानों में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इन सबसे अलावा रमन सिंह अब एक बेहतर चुनाव भविष्यवेत्ता भी हो गए हैं.

Advertisement
X
रमन सिंह
रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ना सिर्फ विधानसभा में हैट्रिक लगाकर अपना लोहा मनवाया, बल्कि लोकसभा चुनाव के अब तक रूझानों में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इन सबसे अलावा रमन सिंह अब एक बेहतर चुनाव भविष्यवेत्ता भी हो गए हैं. चुनावी परिणाम देखें LIVE

Advertisement

चुनाव परिणाम के पल-पल का अपडेट लोकसभा चुनाव के दौरान जब कोरबा और जांजगीर लोकसभा सीटों पर प्रचार करने गए थे तो इंडिया टुडे की टीम उनके साथ थी. उस दिन अपनी हर सभाओं में उन्होंने कहा था, 'यह आम चुनाव दो तरह का इतिहास रचने जा रहा है. पहला- कांग्रेस सबसे बड़ी पराजय की ओर बढ़ रही है और वह देश भर में 70 से कम सीटों पर सिमट जाएगी. दूसरा - नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 272 सीटें जीतकर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.'

उस दिन की चारों चुनावी सभा में रमन ने इस जुमले को दोहराया, तो हेलिकाप्टर में सवार होकर लौटते हुए इस संवादददाता ने उनसे पूछा, 'ये 70 सीटों से कम का आंकड़ा आप कहां से लाए?’’ मुस्कराते हुए रमन सिंह बोले, 'ये मेरा निजी आकलन है और आप देख लेना कांग्रेस की इससे ज्यादा सीटें नहीं आएंगी.'

Advertisement

चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस न सिर्फ दो अंकों में सिमट गई है. बल्कि विपक्ष का नेता बनने के लिए लोकसभा में जरुरी 10 फीसदी सदस्य का अंक भी छूती नहीं दिख रही. अब तक के रूझानों के मुताबिक कांग्रेस 45 सीटों पर सिमट रही है.

Advertisement
Advertisement