छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत के लिए जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर राज्य सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है.
सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. राज्य में जनता ने तीसरी बार भाजपा को चुना है और यह राज्य की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा ने विकास की राजनीति की और विकास के नाम पर ही जनता का सहयोग मांगा था. जनता ने विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने केंद्रीय नेतृत्व, राज्य में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनकी मेहनत के कारण आज राज्य में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
रमन सिंह ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि देश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. वह केंद्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना चाह रही है. यह देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल था और परिणाम से साफ है कि देश में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.