scorecardresearch
 

अब लालू की बेटी मीसा यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रामकृपाल यादव

कभी लालू के 'हनुमान' कहे जाने वाले रामकृपाल यादव ने उन्ही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से वंचित सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार को पटना में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. इसी सीट से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: रामकृपाल यादव
फाइल फोटो: रामकृपाल यादव

कभी लालू के 'हनुमान' कहे जाने वाले रामकृपाल यादव ने उन्ही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से वंचित सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार को पटना में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. इसी सीट से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं.

Advertisement

लालू से नाराज चल रहे रामकृपाल पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद रामकृपाल ने कहा कि समर्थकों की राय पर उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसका फैसला एक-दो दिन में ले लिया जाएगा.

राजद के एक नेता की मानें तो रामकृपाल को जनता दल-युनाइटेड और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी न्योता मिल चुका है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के टिकट से वंचित होने के बाद रामकृपाल जब दिल्ली गए थे तो वहां उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी हुई थी.

राजद ने लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, जिससे रामकृपाल नाराज हो गए हैं. रामकृपाल की इस घोषणा से यह तय माना जा रहा है कि लालू के वफादार और सबसे नजदीकी माने जा रहे रामकृपाल और लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पहली बार राजनीति में कदम रखने वाली मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में आमने-सामने होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि टिकट से वंचित होने के बाद नाराज रामकृपाल दिल्ली चले गए थे जहां मीसा उनके आवास पर जाकर उनकी नाराजगी दूर करने के लिए पहुंची थीं. उन्होंने उस दिन यह भी कहा था कि अगर रामकृपाल पाटलिपुत्र सीट के कारण नाराज हैं तो वह खुद वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन पांच घंटे इंतजार के बाद भी दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी थी.

Advertisement
Advertisement