आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे . इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी मैदान में 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में ऐतिहासिक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन हुआ था.
पिछली बार जब केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे तब भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी. इस बार भी केजरीवाल ने सब दिल्लीवालों को शपथ ग्रहण का न्योता दिया है.
1. रामलीला मैदान में करीब 50 हजार कुर्सियों की व्यवस्था होगी.
2. 20 हजार लोगों के खड़े होने की बनाई जाएगी जगह.
3. मैदान में और बाहर कुल 16 एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम दिखेगा.
4. शपथ ग्रहण के लिए केजरीवाल का मंच 12 फीट ऊंचाई पर बनाया जाएगा.
5. प्रशासन को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण में कम से कम एक लाख लोग उमड़ेंगे.
6. फाइव-टायर सुरक्षा व्यवस्था होगी. 40 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर. करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
7. मीडिया, वीईआईपी और जनता के लिए अलग-अलग दरवाजे बनाए जाएंगे. दर्जन भर से ज्यादा मेटल डिटेक्टर और एक्सरे मशीनों से लोगों की जांच की जाएगी.
8. मैदान में बम निरोधी दस्ता, अग्निशमन दस्ता तथा एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगे.
9. पीछे कुर्सियां होंगी और आगे दरी बिछी होंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें.
10. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लगभग 40 मजदूरों की 6 टीमें बनाई हैं और उनके बीच काम को बांट दिया गया है.