scorecardresearch
 

कभी लालू के भरोसेमंद साथी रहे रंजन यादव बीजेपी में हुए शामिल

कभी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वासपात्र रहे पूर्व सांसद रंजन यादव मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर रंजन ने लालू के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि आरजेडी के शासनकाल में समय मां-बेटियां सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं.

Advertisement
X
रंजन यादव (फाइल फोटो)
रंजन यादव (फाइल फोटो)

कभी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वासपात्र रहे पूर्व सांसद रंजन यादव मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर रंजन ने लालू के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि आरजेडी के शासनकाल में समय मां-बेटियां सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं.

Advertisement

केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार और अन्य बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में रंजन यादव को पार्टी में शामिल किया गया. 70 वर्षीय रंजन आरजेडी से राज्यसभा सदस्य और 2009 से 2014 के दौरान पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से जेडीयू सांसद रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी शासनकाल के दौरान बिहार कोई विकास कार्य नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू अपने सामाजिक न्याय के नारे को लेकर कभी भी संजीदा नहीं रहे और वे हमेशा केवल अपने परिवार की खुशहाली के लिए लगे रहे.

आरजेडी प्रमुख के यादव समुदाय के निर्विरोध नेता होने के दावे पर प्रहार करते हुए रंजन ने कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव में इस समुदाय के पांच लाख मतदाताओं वाले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से उन्हें हार का मुंह क्यों देखना पडा और वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री राबडी देवी क्यों हार गयी थीं.

Advertisement

लालू के हिंदुओं के ‘बीफ’ खाने को लेकर की गई टिप्पणी पर रंजन ने कहा कि उनकी बातों को मनोरंजन के सिवा लोगों ने कभी भी संजीदगी के साथ नहीं लिया. बीजेपी में अपने शामिल होने के बारे में रंजन ने कहा कि वे आशावादी हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि बिहार में एनडीए के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस प्रदेश का विकास होगा.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement