scorecardresearch
 

इनेलो के प्रचार अभियान में शामिल यो यो हनी सिंह!

आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टार प्रचार के रूप में उतारा है, वहीं राज्य के युवाओं को लुभाने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर आई है.

Advertisement
X
यो यो हनी सिंह
यो यो हनी सिंह

आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. बीजेपी ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टार प्रचार के रूप में उतारा है, वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाल रखी है. लेकिन राज्य के युवाओं को लुभाने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर आई है.

Advertisement

राज्य में पूरे एक दशक बाद वापसी की कोशिश में जुटी इंडियन नेशनल लोकदल ने हनी सिंह का एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में युवाओं से पार्टी के लिए वोट देने की अपील की गई है. पार्टी के युवा नेता और अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला ने पहले ही कहा था कि यो यो हनी सिंह को पार्टी में शामिल करने की कोई योजना नहीं है.

करण (22) ने कहा, ‘हनी सिंह को शामिल करने का कोई इरादा नहीं है. उनका चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा से बहुत अधिक जुड़ाव है इसलिए वे कुछ करना चाहते थे और मैंने इसका स्वागत किया. वे मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं.’

म्यूजिक वीडियो में हनी सिंह ने हरियाणवी भाषा में पार्टी के लिए जो गाना गाते हुए वोट मांगे हैं, उसके बोल हैं- ‘यो-यो गैले नाचेगा, ताउ की माटी का यो गाना चारों ओर बाजेगा, यो यो गैले तुम भी गाओ..’ 15 अक्टूबर के चुनावों से पहले इनेलो ने समाज के विभिन्न वर्गों को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान भी शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement