राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से मुलायम को टक्कर देंगे. साथ ही वह वाराणसी में मोदी को हराने के लिए अरविंद केजरीवाल व मुख्तार अंसारी में से किसी एक को समर्थन देंगे.
शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में मौलाना रशादी ने कहा, दो साल में तमाम मुसीबतों से गुजरने के साथ हजारों मुसलमान बेघर हो चुके हैं. उन्होंने मुजफ्फरनगर मामले पर कहा, मुलायम मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं इसलिए उलेमा काउंसिल यूपी में सपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. साथ ही मोदी को हराने के लिए उनके खिलाफ मजबूत उम्मीदवार को समर्थन देगी.
उन्होंने कहा, वाराणसी में हमने केजरीवाल और मुख्तार में से किसी को समर्थन देने का फैसला किया है. अब जो उम्मीदवार अधिक ताकतवर होगा उसे उलेमा काउंसिल का पूरा समर्थन होगा. उन्होंने दावा किया है कि इस बार कम से कम सात- आठ सीटों पर उलेमा काउंसिल का परचम लहराएगा. यूपी में पांच सीटों पर हम कब्जा जमाएंगे.
उन्होंने ऐलान किया कि वे खुद मुलायम के खिलाफ आजमगढ़ से लड़ेंगे. उलेमा काउंसिल लोकसभा चुनाव की 54 सीटों पर ताल ठोंकने को तैयार है. रशादी ने बताया कि यूपी में 23 और पूरे देश में 54 सीटों पर हम लड़ेंगे. उन्होंने कहा, लखनऊ से हमें राजनाथ सिंह के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी की तलाश है. अगर लालजी टंडन सामने आए तो उलेमा काउंसिल उनका पूरा समर्थन करेगी.