दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के इस 'महापर्व' पर सियासतदानों ने जनता को संदेश दिए. ज्यादातर नेताओं ने वोटरों से अपील की कि वे अधिक से अधिक तादाद में पोलिंग बूथ तक पहुंचकर वोट डालें.
भारतीय जनता पार्टी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने वोट डालने के बाद कहा,'ये ऐतिहासिक दिन है. आज दिल्ली कमल के एक बटन को दबाएगी, इसे दो-दो लीडर मिलेंगे.' बेदी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी का 6S वाला फॉ़र्मूला भी दोहराया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोनिया गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के निर्माण भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने मतदान करने के बाद कहा, 'जो जनता चाहेगी, वही होगा.'
AAP के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने वोटरों से अपील की कि वे 'ऊपरवाले' का याद करके वोट दें. साथ ही भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से मुक्ति के लिए वोट दें.वोटिंग डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि शराब बांटने वाली पार्टी को किसी कीमत पर वोट ना दें.
जिन पार्टियों ने शराब पैसा बांटा, उन्हें वोट मत देना। चुनाव के बाद जो पार्टियां अपने वादों को "चुनावी जूमला" बताती हैं, उन्हें वोट मत देना
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
इसी बीच ट्विटर पर भी दिल्ली चुनाव की हलचल तेज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासकर युवा मतदाताओं से अपील की है कि वो वोट देने जरूर जाएं. उन्होंने ट्वीट किया-
मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकार्ड
संख्या मे मतदान करें।विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध।
—
Narendra Modi (@narendramodi) February 7,
2015
इससे पहले आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से कहा कि वो अपना मत
जरूर दें.
सब लोग नहा धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट
डालने ज़रूर जाना :) आपकी अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7,
2015
भारतीय जनता पार्टी की सीएम उम्मीदवार ने उगते सूरज की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.
The Sun God from my Window. Magnanimous
for all, always. Giving me the Energy to Serve...Thank you. pic.twitter.com/Qa3zfFxv3E
— Kiran Bedi
(@thekiranbedi) February 7,
2015
इस चुनाव पर कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य और कई पार्टियों की साख टिकी है. यही वजह है कि भले ही नेश्नल
कॉन्फ्रेंस का दिल्ली के चुनाव से सीधे तौर पर कोई लेना देना नही है, फिर भी पार्टी नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्लीवासियों को गुडलक कहा.
Good luck voting today Delhi. Aap achay say
vote ka istemal karen ;-) #Delhi2015
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) February 7,
2015
दिल्ली के पोलिंग बूथों पर उत्साह का माहौल है. कई बुजुर्ग सुबह से ही लाइन में खड़े रहे. वहीं कुछ युवा भी अहले सुबह पोलिंग बूथ पर नजर आए.