रामविलास पासवान ने बीजेपी का दामन थामा, तो पासवान के एकमात्र विधायक ने जेडीयू का रुख किया. बिहार के अररिया से विधायक जाकिर हुसैन खान ने नीतीश का दामन थाम लिया.
जेडीयू दफ्तर में अपने समर्थकों के शामिल होने आए जाकिर खान ने रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए. पासवान के करीबी माने जाने वाले जाकिर ने उन्हें मौकापरस्त करार देते हुए कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में करोड़ों की डील हुई है.
जाकिर के मुताबिक बीजेपी ने गठबंधन के एवज में 50 करोड़ रुपये लिए. ये पहला मौका है, जब गठबंधन के लिए पैसे के लेन-देन का आरोप लगा हो. जाकिर खान के जेडीयू में शामिल होने से नीतीश कुमार की ताकत विधानसभा में बढ़ गई है और उनकी संख्या बढ़कर 117 हो गई है.