scorecardresearch
 

12 मई को रिकॉर्ड 20 हजार जवानों की निगहबानी में वाराणसी में होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में हाईप्रोफाइल वाराणसी सीट पर मतदान के दिन 20 हजार जवानों की निगहबानी में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में हाईप्रोफाइल वाराणसी सीट पर मतदान के दिन 20 हजार जवानों की निगहबानी में वोट डाले जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य सुरक्षा बल के लगभग 20 हजार जवानों को वाराणसी संसदीय सीट के चप्पे चप्पे पर तैनात करने का फैसला किया है. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय काशी के कुरूक्षेत्र में आमने सामने हैं.

Advertisement

इतनी बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवानों को केवल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बस्तर में तैनात किया गया था. हालांकि इनकी संख्या 25 हजार से ज्यादा नहीं थी. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वाराणसी के सभी पोलिंग बूथों पर चुनाव का सौ प्रतिशत कवरेज होगा. सोमवार को जारी किए गए निर्देश के मुताबिक आयोग ने अधिकारियों को रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 131 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल का निर्देश दिया है. साथ ही अधिकारियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेने का निर्देश है ताकि किसी भी घटना को रोका जा सके.

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर विनोद जुत्शी ने इस बात की पुष्टि की है कि वाराणसी में सुरक्षा बल बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे. जवानों की एक बड़ी संख्या पहले ही वाराणसी भेजी गई है ताकि वे क्षेत्र को कब्जे में ले सकें. उन्होंने कहा कि यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के बाद जवानों की संख्या बढ़ाई गई.

Advertisement

इसके अलावा चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि 12 मई को सभी पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए. हाईप्रोफाइल और संवेदनशील वाराणसी सीट के सभी पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कवरेज और वेबकास्टिंग की जाएगी. आयोग का निर्देश है कि चुनाव का कवरेज एक से ज्यादा माध्यमों से की जाए. गौरतलब है कि डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर ने मंगलवार को चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था.

आयोग के ताजा निर्देश के मुताबिक किसी भी दुर्घटना या अनहोनी के होने पर जवाबी कार्रवाई तीस मिनट के भीतर शुरू हो जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement