मुंबई की दो लोकसभा सीटों के तीन मतदान केन्द्रों पर रविवार पुनर्मतदान हुआ जिसमें कुल 2517 में से 1232 मतदाताओं ने वोट डाला. चुनाव आयोग ने तकनीकी कारणों से पुनर्मतदान के आदेश दिए थे. उपनगर जिला कलेक्टर शेखर चन्ने ने कहा कि मुंबई उत्तर सीट के दो और मुंबई उत्तर मध्य सीट के एक मतदान केन्द्र पर 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा, अहमदनगर लोकसभा सीट पर श्रीगोंदा विधानसभा क्षेत्र के हीरादगांव मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान हुआ जहां कुल 1154 में से 736 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बंगाल में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण
पश्चिम बंगाल में एक मतदान केंद्र पर कराया गया पुनर्मतदान शांतिपूर्ण रहा और 81 प्रतिशत लोगों ने इसमें अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि माल्दा (दक्षिण) सीट के वैष्णवनगर विधानसभा क्षेत्र में मुहल्लाटोला प्राथमिक स्कूल पर पुनर्मतदान कराया गया. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था क्योंकि चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पैदा हो गई थी और उन्हें समय पर बदला नहीं जा सका था.
असम में 73.34 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग बताया कि असम के चार संसदीय क्षेत्रों के 15 मतदान केंद्रों पर कराए गए पुनर्मतदान में 73.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिन संसदीय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए गए उनमें नौगांव, कोकराझार, मंगलदोई और गौहाटी शामिल हैं.
शांतिपूर्ण रहा बिहार में पुनर्मतदान, 57.3 प्रतिशत मतदान
बिहार में 30 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और इसमें 57.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान का समय तीन घंटे कम कर दिया गया था. इसके बाद भी इतना मतदान हुआ. मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही था हालांकि मतदान का समय रूप से सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होता है.