पश्चिम बंगाल में मतगणना जारी है और रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुतम मिलता दिख रहा है.
इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बहुत मजबूती से उभरी है और अब वो अकले सरकार बनाने की स्थिति में भी पहुंच सकती है. तृणमूल कांग्रेस गठबंधन 200 सीटों से अधिक पर आगे चल रहा है और वाम मोर्चे को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य भी जाधवपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वामदलों के शासन से त्रस्त बंगाल की जनता ने अब बदलाव को चुना है. इस तरह अब बंगाल में पिछले 34 सालों से जारी वाम दलों के शासन का पतन तय है.