scorecardresearch
 

सरकार बनने से पहले ही AAP में बगावत, नाराज विधायक विनोद बिन्‍नी बोले- मेरा अपमान हुआ

दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ही 'बगावत' के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं. संभावित मंत्रियों की लिस्‍ट में अपना नाम न पाने के बाद AAP के एमएलए विनोद बिन्‍नी नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
विनोद कुमार बिन्‍नी
विनोद कुमार बिन्‍नी

दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ही 'बगावत' के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं. संभावित मंत्रियों की लिस्‍ट में अपना नाम न पाने के बाद AAP के एमएलए विनोद बिन्‍नी काफी नाराज बताए जा रहे हैं.

विनोद बिन्‍नी ने कहा कि उनके अनुभव के बावजूद मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने से वे काफी दुखी है. उन्‍होंने कहा, 'मेरा अपमान हुआ है. मैं कल बड़ा फैसला करूंगा.' समझा जा रहा है कि बिन्‍नी बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके 'बड़ा  धमाका' कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिन्‍नी को समझाने के काम में पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव को लगाया गया है.

Advertisement

विवाद तब खड़ा हुआ, जब केजरीवाल कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम मीडिया में सामने आए. मंत्रियों की लिस्‍ट में जगह नहीं मिलने के बाद विनोद बिन्‍नी ने मंगलवार शाम को केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों के बीच 10 मिनट से भी कम समय तक बात हुई.

इस छोटी-सी मीटिंग के बाद बिन्‍नी जब बाहर आए, तो खासे नाराज दिख रहे थे. जब उनसे मीडिया ने सवाल किए, तो उन्‍होंने कहा कि अगर अभी वे कुछ बोलेंगे, तो बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा.

बिन्‍नी जिस कार से लौट रहे थे, उसमें AAP के सीनियर लीडर योगेंद्र यादव भी सवार हुए. इसे बिन्‍नी को समझाए जाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि AAP ने किसी विवाद की बात से इनकार किया है. पार्टी ने सफाई दी कि बिन्‍नी को कोई 'गलतफहमी' हो गई थी.

Advertisement

बहरहाल, दिल्‍ली का सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. AAP के भीतर असंतोष आगे क्‍या मोड़ लेता है, यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement
Advertisement