बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही देरी हो, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मुख्यमंत्री पद और सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दल के नेता आमने-सामने आ गए हैं.
एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
(आरएलएसपी) ने पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का
उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. वहीं एलजेपी ने
मांझी गुट के छह विधायकों को टिकट दिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है.
आरएलएसपी कार्यसमिति की बैठक में रविवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शिवराज सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन सर्वसम्मति से कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने बताया कि बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों में से पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इधर, एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मांझी गुट में शामिल पांच विधायकों के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोल दिया.
पासवान ने पटना में कहा, 'नरेंद्र सिंह सहित पांच विधायक अवसरवादी हैं. इन्होंने एलजेपी से गद्दारी की है. हमारी पार्टी इन नेताओं को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करती है.' इधर, पासवान के इस बयान पर मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर घटक दलों के प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी पासवान की नहीं है. एनडीए में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उपजे विवाद पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अश्विनी चौबे ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी का होगा. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय बोर्ड तय करती है.
गौरतलब है कि एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष पासवान और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी से होने की बात कही है. अब आरएलएसपी की मांग बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकती है. एनडीए के घटक दलों के बीच किचकिच उस समय शुरू हुई है, जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पटना में हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.
-इनपुट IANS