आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलना उनके डीएनए में ही शामिल है. उन्होंने कहा कि मोदी देश को सिर्फ उल्लू बना रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने रैली के दौरान नीतीश-लालू के गठबंधन को निशाने पर लिया तो उनकी रैली के खत्म होते ही लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किए. लालू ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने देश की जनता को हसीन सपने दिखाए थे उनका क्या हुआ?' उन्होंने कहा, 'मोदी 26 लाख करोड़ रुपये काला धन वापस लाने का दावा करते थे उसका क्या हुआ? देश के हर नागरिक के अकाउंट में 15-15 लाख रुपये देने का वादा कहां गया?'
'मोदी ने बिहार की जनता का अपमान किया'
आरजेडी प्रमुख ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी देश की जनता को उल्लू मत बनाइए.' लालू ने कहा कि गांव का हर तीसरा किसान भूमिहीन है. पीएम मोदी रोजगार देने का वादा करते थे. 24 घंटे बिजली देने का वादा करते थे, उन सारे वादों का क्या हुआ? उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने डीएनए को लेकर फूहड़ बयान दिया है और यह बिहार की जनता का अपमान है.
'झूठ बोलने में माहिर हैं PM'
वहीं, एनसीपी नेता तारिक अनवर ने भी प्रधानमंत्री के बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि वो सिर्फ भाषण ही बहुत अच्छा देते हैं, झूठ को सच और सच को झूठ बनाने में वो माहिर हैं.
Wo bhashan bohot acha dete hain, jhoot ko sach aur sach ko jhoot banane me wo maahir hai: Tariq Anwar, NCP on PM Modi pic.twitter.com/IeGHTm8y3w
— ANI (@ANI_news) July 25, 2015
'ये शालीन प्रधानमंत्री की भाषा नहीं'Aisa laga jaise koi Nitish Kumar se badla lene ki icchha se aaya hua hai. Mujhe unke bhaashan se niraasha hui: KC Tyagi on PM Modi's speech
— ANI (@ANI_news) July 25, 2015