scorecardresearch
 

लालू बोले- मोदी चाहे फांसी चढ़ा दें, आरक्षण बढ़वाकर दम लूंगा

बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, जाति और आरक्षण की सियासत भी तेज होती जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरक्षण का राग छेड़ा है.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, जाति और आरक्षण की सियासत भी तेज होती जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरक्षण का राग छेड़ा है.

लालू ने कहा कि मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दे दें, लेकिन पिछड़ों, दलितों और गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दें, चुप नहीं बैठूंगा.

Advertisement
उन्होंने कहा, 'मोदी UN जाकर मेरे खिलाफ याचिका दें लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते, आरक्षण बढ़वाकर और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा. बता दें कि आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान आने के बाद से ही इस पर चौतरफा सियासत जारी है. भागवत ने एक इंटरव्यू में कहा कि आरक्षण प्रक्रिया में एक बार फिर समीक्षा की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement