बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, जाति और आरक्षण की सियासत भी तेज होती जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरक्षण का राग छेड़ा है.
लालू ने कहा कि मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दे दें, लेकिन पिछड़ों, दलितों और गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दें, चुप नहीं बैठूंगा.
मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को "भारत रत्न" दे लेकिन पिछड़ों,दलितों,गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दे,चुप नहीं बैठूंगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 29, 2015
उन्होंने कहा, 'मोदी UN जाकर मेरे खिलाफ याचिका दें लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते, आरक्षण बढ़वाकर और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा.
मोदी UN जाकर मेरे खिलाफ petition दे लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते,आरक्षण बढ़वा कर,जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूँगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 29, 2015
बता दें कि आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान आने के बाद से ही इस पर चौतरफा सियासत जारी है. भागवत ने एक इंटरव्यू में कहा कि आरक्षण प्रक्रिया में एक बार फिर समीक्षा की जरूरत है.