scorecardresearch
 

'लापता' हुए डीएम को धमकी देने वाले प्रभुनाथ सिंह

महाराजगंज के सांसद और राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं है. प्रभुनाथ ने एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विवादास्पद बयान दे दिया है.

Advertisement
X
प्रभुनाथ सिंह की फाइल फोटो
प्रभुनाथ सिंह की फाइल फोटो

महाराजगंज के सांसद और राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं है. प्रभुनाथ ने एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विवादास्पद बयान दे दिया है.

Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रभुनाथ ने इशारों इशारों में सारण के जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों पर विवादास्पद बयान दे दिया था. सिंह ने कहा  था कि ये चुनाव मेरे लिए जिंदगी और मौत की बात है. अगर कोई जिलाधिकारी या अधिकारी मुझे डराने की कोशिश करेगा तो या तो मैं उसे कफन ओढ़ा दूंगा या खुद ओढ़ लूंगा.

प्रभुनाथ के इस बयान को आधार बना कर सारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी और आगे की कार्रवाई का निर्देश मांगा था. आयोग ने प्रभुनाथ की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि दो गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए सांसद प्रभुनाथ सिंह ‘लापता’ बताए जाते हैं. सारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वारंट के तामील के लिए प्रभुनाथ सिंह को पुलिस तलाश रही है, लेकिन वे जिला में मौजूद नहीं हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले 12 अप्रैल को छपरा में हुए राबड़ी देवी की रैली में प्रभुनाथ ने बोगस वोटिंग करने की बात की थी जिसके बाद जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से ही प्रभुनाथ जिलाधिकारी के खिलाफ विवादास्पद बयान दे गए.

Advertisement
Advertisement