बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की मीडिया में आ रही खबरों के बीच आरजेडी विधायक दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को पटना में पार्टी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेंगे.
भोजपुर जिले के जगदीशपुर से विधायक दिनेश सिंह हाथ में एक तख्ती लिए हुए धरने पर बैठे हैं जिस पर लिखी तहरीर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से अपील की गई है कि वह स्पष्ट करें कि जो खबरें चल रही हैं वे सच हैं और अगर सच हैं तो इसके क्या कारण हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं लालू प्रसाद से इतना ही आग्रह कर रहा हूं कि मेरे बारे में अफवाहों को स्पष्ट करें.’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह शनिवार को आमरण अनशन शुरू करेंगे और रविवार को पार्टी कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेंगे.
पप्पू यादव से करीबी के चलते कट रहा है टिकट?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘महागठबंधन ने हर पार्टी के लड़ने के लिए सीटों को अंतिम रूप दे दिया है. औपचारिक सूची 19 सितम्बर को जारी होगी.’ धरना दे रहे विधायक यादव जाति से आते हैं और राज्य विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर काफी सक्रिय रहे हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन मीडिया की खबरों में बताया गया है कि जनअधिकार पार्टी के नेता और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव से नजदीकी के कारण इस बार उनका पत्ता साफ हो सकता है.
विधायक ने कहा- सबूत दिखाइए
बहरहाल विधायक ने पप्पू यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद से उनसे मिलने या किसी भी तरह से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा, ‘पप्पू यादव जब पार्टी में थे तो कई नेता उनसे मिलते थे. पार्टी से निकाले जाने के बाद उनके पक्ष में मेरे किसी बयान को दिखाइए या पार्टी के खिलाफ किसी गतिविधि में शामिल होने के बारे में बताइए.’
- इनपुट भाषा