scorecardresearch
 

बहन-बेटी के लिए बाजारू शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं PM मोदी: लालू

चुनावी रैली के दौरान बेटी और बेटों को सेट करने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुबानी हमले पर अब पलटवार शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां लालू प्रसाद ने मोदी को गरिमा का ख्याल रखने के प्रति चेताया तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे तेजस्वी ने भी पीएम के बयान की निंदा की.

Advertisement
X

चुनावी रैली के दौरान बेटी और बेटों को सेट करने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुबानी हमले पर अब पलटवार शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां लालू प्रसाद ने मोदी को गरिमा का ख्याल रखने के प्रति चेताया तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे तेजस्वी ने भी पीएम के बयान की निंदा की.

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, 'मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए 'सेट' करने जैसे बाजारू, अभद्र और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है.

ट्विटर पर पहुंची बयानों की लड़ाई
लालू ने ट्विटर पर लिखा- महिला किसी की मां, बेटी, बहू, पत्नी और घर की लक्ष्मी होती है. महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो. मोदी , पद की गरिमा का ध्यान रखो. उन्होंने आगे लिखा- पिछडों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश और निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी किया था विरोध
इसके पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि मोदी की अभद्र भाषा पीएम के पद को शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा, 'जिस तरह उन्होंने मुझपर और मेरी बहन को लेकर बयान दिए हैं वह काफी निंदनीय है.'

मोदी ने दिया था ये बयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में एक चुनावी रैली में कहा था, 'लोकसभा चुनाव के दौरान बेटी को सेट करने में असफल रहे लालू प्रसाद इस बार बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट को करने में जुट गए हैं.'

Advertisement

'तांत्रिकों की पार्टी है बीजेपी'
मोदी की ओर से नीतीश और महागठबंधन पर तांत्रिकों से नाता रखने और तंत्र-मंत्र को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद लालू ने कहा कि बीजेपी काला जादू करने वालों और तांत्रिकों की पार्टी है. उन्हें पता कि वे चुनाव हार रहे हैं. किसे पता है कि ये लोग कौन सी जाति के हैं?

Advertisement
Advertisement