scorecardresearch
 

अमर सिंह फतेहपुर से और जया प्रदा बिजनौर से चुनाव मैदान में

रालोद टिकटयूपीए में शामिल उत्तर प्रदेश की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी. कल पार्टी में शामिल हुए अमर सिंह को फतेहपुर सीकरी से चुनाव मैदान में उतारा गया है. रामपुर से सपा के टिकट पर सांसद रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा अब रालोद के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement
X

यूपीए में शामिल उत्तर प्रदेश की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी. सोमवार को पार्टी में शामिल हुए अमर सिंह को फतेहपुर सीकरी से चुनाव मैदान में उतारा गया है. रामपुर से सपा के टिकट पर सांसद रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा अब रालोद के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ेंगी. चर्चा थी कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया अजीत सिंह के सुपुत्र जयंत चौधरी अपनी सीट बदल सकते हैं. मगर इन अटकलों को खारिज करते हुए मंगलवार को पार्टी आलाकमान ने ऐलान किया कि जयंत मथुरा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. चौधरी अजीत सिंह भी अपनी परंपरागत बागपत सीट बचाने उतरेंगे.

Advertisement

इसके अलावा कैराना से करतार सिंह भड़ाना, बुलंदशहर से अंजू उर्फ मुस्कान और हाथरस से निरंजन धनगर को प्रत्याशी बनाया है. इस बारे में जानकारी देते हुए रालोद के प्रान्तीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि यह पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने जारी की है. रालोद यूपी में कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने चौधरी अजीत सिंह की पार्टी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें छोड़ी हैं.

राष्ट्रीय लोकदल की पहली सूची इस प्रकार है:
कैरानाः करतार सिंह भडाना
बिजनौरः जया प्रदा
बागपतः अजित सिंह
बुलन्दशहरः अंजू उर्फ मुस्कान
हाथरसः निरंजन धनगर
मथुराः जयंत चौधरी
फतेहपुर  सीकरीः अमर सिंह

Advertisement
Advertisement