बिहार चुनावों के लिए बुधवार को एनडीए में सीट साझेदारी को लेकर घटक दलों की अहम बैठक हो रही है. यह मीटिंग बीजेपी नेता अनंत कुमार के घर हो रही है. वहीं इस बीच आरएलएसपी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्हें ऐसी किसी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है.
दरअसल, एनडीए में सीटों की संख्या तय हो चुकी है. लेकिन अब उम्मीद्वारों के नाम को लेकर नाराजगी शुरू हो गयी है. उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को बीजेपी के उम्मीद्वारों की एकतरफा लिस्ट जारी किए जाने से नाराज हैं. यानी मांझी, पासवान के बाद अब कुशवाहा को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रो की मानें तो कुशवाहा की नाराजगी की वजह आरएलएसपी को इस बैठक से दूर रखा गया है.
एनडीए की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की नाराजगी इस बात से है कि बिहार की काराकाट सीट उसके सांसद के संसदीय क्षेत्र में आती है. आरएलएसपी का कहना है कि यहां के बीजेपी उम्मीदवार का विरोध खुद बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आरएलएसपी को जानबूझकर इस बैठक से दूर रखा गया है.
इससे पहले एलजेपी और बीजेपी के बीच मंगलवार दिन भर बैठकों के दौर के बाद एलजेपी की 28 सीटें तय हो गईं. अब 12 और सीटें तय होना बाकी हैं.