मोदी के मिशन 272 को सफल बनाने में संघ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. संघ के कार्यकर्ता भी अपने टारगेट 'बूथ जीतो' को पूरा करने में लगे हैं लेकिन काम यहीं नहीं थम रहा. आरएसएस के सूत्रों की माने तो अब तक हुए तीन चरणों के चुनावों के लिए संघ ने अपना ही एक्जिट पोल किया है.
संघ के सूत्र बताते हैं कि ये एक्जिट पोल काफी प्रोफेशनल और वैज्ञानिक तरीके से किए जा रहे हैं और इसमें संघ के अपने संवाद केन्द्रों की मदद भी ली जा रही है. संघ के सूत्र ये तो बताने को तैयार नहीं कि कितनी सीटों पर उनके सर्वे पूरे हुए हैं या फिर उनके पोल क्या नतीजे दिखा रहे हैं लेकिन अंदरखाने में खुशी की लहर दौड़ती साफ महसूस की जा सकती है.
संघ के सूत्र बताते हैं कि पहला एक्जिट पोल संघ की गतिविधियों के केन्द्र और मुख्यालय नागपुर में किया गया. संघ की माने तो अरसे बाद नागपुर से बीजेपी के लिए जीत डंका बजने ही वाला है.
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी यहां से अच्छे अंतर से जीत हासिल कर सकते हैं. गडकरी के लिए ये खुशी और राहत की बात होगी क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें बीजेपी का अध्यक्ष पद छोडना पड़ा था और ये जीत उन्हे फिर से केन्द्र की राजनीति में स्थापित कर सकती है.