scorecardresearch
 

Inside Story: RSS की झिड़की के बाद सुलझा आडवाणी की सीट का विवाद!

मान गए आडवाणी. पूरी पार्टी ने मान मनौव्वल की. मोदी ने भी आडवाणी के दरबार में माथा टेका. लेकिन सवाल तो यही उठता है कि आखिरकार संघ कहां था.

Advertisement
X
RSS प्रमुख मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत

मान गए आडवाणी. पूरी पार्टी ने मान मनौव्वल की. मोदी ने भी आडवाणी के दरबार में माथा टेका. लेकिन सवाल तो यही उठता है कि आखिरकार संघ कहां था.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति की बैठक से नदारद रहे आडवाणी की मांग को नजरअंदाज करते हुए जब संसदीय बोर्ड ने ऐलान कर दिया कि मोदी ही गांधीनगर से उम्मीदवार होंगे तो आडवाणी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. तनातनी की खबर फैली और बैठक खत्म होते ही मोदी को संघ ने तलब कर ही लिया. सरसंघचालक मोहन भागवत के दरबार में पेशी हुई.

पिछले दो मौकों पर जब आडवाणी मोदी के अहम का टकराव हुआ तो संघ बचाव में सामने खड़ा था. लेकिन इस बार सूत्रों की माने तो संघ के तेवर बदले-बदले से थे. सूत्र बताते हैं कि मोदी को संघ ने साफ-साफ कहा कि हर बार संघ अंदरूनी झगड़ों में सीधा हस्तक्षेप नहीं करेगा. सरसंघचालक ने कहा कि सब मिलकर मिशन 272 के लिए काम करें और ऐसे झगड़ों से पार्टी की छवि को धक्का ही लगता है. संघ ने ये भी कहा कि पार्टी नेता मिल बैठ कर खुद ही अपने झगड़े निबटाएं. संघ का रुख भांपते ही मोदी गुरुवार सुबह ही आडवाणी के घर जा पहुंचे. जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा और गांधीनगर से लड़ने के लिए आग्रह भी किया.

Advertisement

आडवाणी के करीबी माने जाने वाले सुषमा और गडकरी भी मान मनौव्वल में लगे हैं. आडवाणी ने बुधवार को ही संदेश दे दिया था कि संसदीय बोर्ड गांधीनगर की तरह भोपाल से भी उन्हें लड़ाने का प्रस्ताव रखे और फिर वो तय करेंगे की लड़ाई कहां से लड़नी है. और तय यही हुआ कि राजनाथ ऐसा बयान देंगे फिर आडवाणी भी गांधीनगर के पक्ष में बयान देकर मामले को रफा दफा कर देंगे. जब राजनाथ ने कह दिया कि आडवाणी तय करें कि वो भोपाल से लड़ेंगे या गांधीनगर से, तब जाकर आडवाणी ठंडे पड़े. ठीक ही कहा है कि अंत भला तो सब भला लेकिन किसका भला इस पार्टी और संघ दोनो को मंथन करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement