बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 5 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों को 8 नवंबर को आने वाले नतीजों की चिंता सताने लगी है. बीजेपी और आरजेडी में तो नजीतों को लेकर लगातार चुटकियां भी ली जा रही हैं और वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने छठी के दूध के बाद अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे की बात कही है. लालू ने कहा है कि 8 नवंबर के बाद संघ मोदी और शाह से इस्तीफा ले लेगा. क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत अब भी आरक्षण नीति की समीक्षा के बयान पर कायम हैं. लालू ने यह बात मंगलवार को ट्वीट कर कही.
अतिविश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि 8 Nov के बाद RSS मोदी और शाह का इस्तीफा ले लेगा. सनद रहे भागवत अपने आरक्षण समीक्षा के बयान पर कायम है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 3, 2015
इस्तीफे की टिप्णी की वजह यह
लालू ने इससे पहले कहा था कि मोदी मात्र छह दिन की खुशी मना लें. उसके बाद बिहार की जनता उन्हें छठी का दूध याद दिला देगी . दरअसल मोदी ने सोमवार को अपनी चुनावी रैली में कहा था कि नीतीश के लिए सत्ता में केवल छह दिन शेष हैं. क्योंकि उसके बाद एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसके बाद भी लालू ने दावा किया था कि मोदी 8 नवंबर के इस्तीफा दे देंगे. इससे पहले लालू के बेटे तेजप्रताप ने कहा था कि 8 नवंबर को मोदी पागल हो जाएंगे .