बिहार के वैशाली में बीजेपी की रैली में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. कुर्सियां फेंकी गईं. दरअसल, रैली में झारखंड के सीएम रघुवर दास आने वाले थे, लेकिन नहीं पहुंचे. इस वजह से लोग नाराज हो गए और कुर्सियां फेंककर विरोध जताया.
Ruckus at BJP's rally in Vaishali, Bihar after Jharkhand CM Raghubar Das failed to attend the event(earlier visuals) pic.twitter.com/uXpr42fpXc
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015
पहले भी हुआ था विरोध
इससे पहले बीजेपी की सहयोगी RLSP के उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड छोटा होने के कारण वैशाली में लैंड नहीं कर पाया था और दोनों लौट गए थे. इसके बाद भी गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया था. वहीं, बिहारशरीफ में 13 अक्टूबर को अजय देवगन के न आने के कारण गुस्साई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज तक कर दिया था. इसमें 12 लोग घायल हो गए थे.