उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी साध्वी डॉ. प्राची को उम्मीदवार बनाएगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी सोनिया गांधी के खिलाफ एक दमदार महिला उम्मीदवार की तलाश में जुटी थी, जो अब लगभग पूरी हो गई है.
पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को सोनिया गांधी के खिलाफ खड़ा करने पर विचार किया था, लेकिन रायबरेली के समीकरणों को देखते हुए साध्वी प्राची के नाम पर लगभग सहमति बन गई है. उमा भारती को पहले ही झांसी से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका था.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी प्राची उच्च शिक्षा प्राप्त हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत की मूल निवासी साध्वी प्राची का नाम हाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में सामने आया था, जहां वे शिखेड़ा गांव में एक संप्रदाय विशेष के युवक की हत्या के बाद एक वर्ग विशेष की महापंचायत में शामिल हुई थीं. इस महापंचायत में कई बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे. महापंचायत खत्म होने के बाद वापस जाते लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे. साध्वी प्राची पर थाना सिखेड़ा में भड़काऊ भाषण देने संबंधी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.
साध्वी प्राची ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने उनसे रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा की है.
कौन हैं साध्वी प्राची...
साध्वी ऋतम्भरा की गुरु बहन साध्वी प्राची तीन विषयों में एम. ए. हैं. प्राची ने वेदों पर डॉक्टरेट उपाधि भी हासिल की है. आर्य समाज से ताल्लुक रखने वाली साध्वी प्राची हरियाणा के करनाल स्थित महिला गुरुकुल कॉलेज में प्रिंसिपल भी रह चुकी है. गौरतलब है कि प्राची उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.