scorecardresearch
 

Saharanpur Election Result: सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद 64 हजार वोट से जीते, बीजेपी के राघव लखनपाल को मिली हार

Saharanpur Lok Sabha Election Result: सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 547967 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी  के राघव लखनपाल को 483425 मत प्राप्त हुए. इस तरह इमरान मसूद ने 64542 वोटों से विजय हासिल की.

Advertisement
X
सहारनपुर: इमरान मसूद और राघव लखन पाल
सहारनपुर: इमरान मसूद और राघव लखन पाल

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राघव लखन पाल और कांग्रेस के इमरान मसूद के बीच मुकाबला था. बसपा ने यहां से माजिद अली को चुनाव मैदान में उतारा था. 4 जून को हुई वोटों की गिनती के बाद इमरान मसूद को जीत मिली. 

Advertisement

सहारनपुर का रिजल्ट

सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 547967 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी  के राघव लखनपाल को 483425 मत प्राप्त हुए. इस तरह इमरान मसूद ने 64542 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के माजिद अली  रहे, जिन्हें 180353 वोट हासिल हुए. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में इमरान मसूद अपने 'बोटी-बोटी' वाले बयान से खासी चर्चा में आए थे. हालांकि, इस बयान के लिए उन पर केस दर्ज हुआ था और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने राघव लखनपाल को लोकसभा चुनाव का पहला टिकट 2014 में ही दिया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. 

हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें बसपा के हाजी फजलुर्रहमान ने शिकस्त दी थी. 2024 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से राघव पर भरोसा जताया. लेकिन एक बार फिर उन्हें हार मिली. 

Advertisement

2019 के चुनाव में बसपा की जीत

साल 2019 आम चुनाव में बसपा ने हाजी फजलुर रहमान को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया था. हाजी रहमान ने बीजेपी के राघव लखनपाल को 22417 वोटों से हराया था. हाजी रहमान को 5 लाख 14 हजार 139 वोट मिले थे, जबकि राघव लखनपाल को 4 लाख 91 हजार 722 वोट हासिल हुए थे. वहीं, कांग्रेस के इमरान मसूद को 2 लाख 7 हजार 68 वोट मिले थे.

जातीय समीकरण

आबादी की बात करें तो 56 फीसदी हिंदू और 41 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम समुदाय की है. इस सीट पर दलित वोटर भी मायने रखते हैं. दलित वोटर्स की संख्या 3 लाख के करीब है. इस क्षेत्र में राजपूत, गुर्जर, सैनी जैसी जातियों का भी अच्छा-खासा वोट है. गुर्जर समुदाय के 1.5 लाख वोट हैं. इस क्षेत्र में 3.5 लाख सवर्ण वोटर हैं. जबकि अन्य वोटर करीब 3 लाख हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement