फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार देर शाम विदेश मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद तथा एक अन्य के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बावजूद फतेहगढ़ में आज देर शाम अपने एक समर्थक कलाम सिद्दीकी के यहां चुनावी बैठक की.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने शिकायत के आधार पर बैठक की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद और उनके समर्थक सिद्दीकी के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है.