यूपी के गाजियाबाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एकसाथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान राहुल और अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अब इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टियों ने गठबंधन बनाकर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, उस समय तो वे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन आज दोनों पार्टियां आईसीयू में हैं.
केशव केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि जनता सपा और कांग्रेस दोनों को ही ऑक्सीजन देने के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए इस लोकसभा चुनाव में उनकी टिप्पणी और बयान निराधार हैं. सभी ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. इस दौरान केशव मौर्य ने 'जन-जन ने ठाना है PM मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है' नारा भी दोहराया.
राहुल-अखिलेश आए साथ
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को गाजियाबाद में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.
राहुल ने कहा कि 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी करीब 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि इंडिया ब्लॉक मजबूत होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद में आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसलिए है, क्योंकि वो INDIA गठबंधन का नाम तक नहीं ले पाते हैं. इस बार चुनाव में गाजियाबाद से गाजीपुर तक एनडीए का सफाया होने वाला है. यूपी वाले तो स्वागत भी बहुत अच्छा करते हैं. इस बार विदाई भी बहुत अच्छे तरीके से होने जा रही है. INDIA गठबंधन नई उम्मीद है. गरीबी दूर करने के लिए हमारे घोषणा पत्र में विजन बताया गया है. INDIA गठबंधन के साथी एमएसपी की गारंटी देने का वादा कर रहे हैं. लेकिन जिस दिन केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ा देगी, उसी दिन से गरीबी कम होना शुरू हो जाएगी.
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया है. बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. वे न सिर्फ भ्रष्टाचारियों को (अपनी पार्टी में) ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों द्वारा कमाया गया पैसा भी अपने पास रख रहे हैं.