बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले लोकसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो सपा की हालत और भी बुरी होती.
सिंह ने आरोप लगाया कि सपा के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं और फरुखाबाद क्षेत्रों में अगर बूथ कैप्चरिंग ना होती तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पूरे परिवार की दुर्गति हो जाती.
उन्होंने आरोप लगाया कि इन क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग नहीं बल्कि वोटों की लूट हुई है. असलहों के बल पर एकतरफा वोट डलवाये गए हैं.
सिंह ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी को 48 से 55 सीटें, सपा को आठ, बसपा को नौ तथा कांग्रेस को महज छह सीटें मिलेंगी. आम आदमी पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल का तो खाता भी नहीं खुलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव आयोग से खासे खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा.