scorecardresearch
 

सपा के लोकसभा प्रत्याशी नाहिद हसन ने मायावती की तुलना भैंस से की

लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा लग रहा है कि नेताओं में विवादित बयान देने की होड़ सी लग गई है. इस होड़ में शामिल हो गए हैं समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार नाहिद हसन. कैराना से लोकसभा प्रत्याशी हसन ने बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बिना दूध देने वाली भैंस कह डाला.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा लग रहा है कि नेताओं में विवादित बयान देने की होड़ सी लग गई है. इस होड़ में शामिल हो गए हैं समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार नाहिद हसन. कैराना से लोकसभा प्रत्याशी हसन ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बिना दूध देने वाली भैंस कह डाला.

Advertisement

शामली में सभा को संबोधित करते हुए हसन ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो तो बिना दूध देने वाली भैंस हैं और सबको समझ लेना चाहिए कि बिना दूध देने वाली भैंस का क्या होता है.' हसन की फिसली जुबान यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा, 'हाथी को आप ने नींद की गोली दे दी है. अब वो थोड़ी ही देर में सोने वाला है. हमें उस पागल हाथी से कोई लेना-देना नहीं है. न वो पहले हमारे काम आया और न आगे आएगा.'

अब इस तरह ही भाषा की उम्मीद हम तो अपने नेताओं से नहीं करते हैं लेकिन क्या करें वो ऐसे बयान देकर हमारी उम्मीदों को तोड़ने में माहिर हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement