बिहार में महागठबंधन से अलग हुई समाजवादी पार्टी अब राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एसपी के राज्य इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने यह ऐलान किया.
Samajwadi Party will contest on 243 seats in Bihar Assembly polls: Bihar SP President Ramchandra Singh Yadav pic.twitter.com/LKBYnvwfdB
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
कल हो सकता है तारीखों का ऐलान
चुनाव की तारीखों की घोषणा मंगलवार को हो सकती है. मंगलवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की बैठक होने जा रही है. इसके बाद तारीखों का ऐलान संभव है.
एक-दो दिन टल भी सकती है घोषणा
चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में घोषणा एक-दो दिन टल भी सकती है. कहा जा रहा है कि चुनाव पांच चरणों में हो सकता है.
सीटों की लड़ाई पर ही छोड़ा था महागठबंधन
समाजवादी पार्टी महागठबंधन से सीटों की लड़ाई को लेकर ही अलग हुई थी. कांग्रेस, JDU, RJD के महागठबंधन ने एसपी को अधिकतम 5 सीटें दी थीं. इनमें से दो सीटें लालू यादव ने अपने कोटे से देने की बात कही थी. इससे नाराज होकर एसपी ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया था.