scorecardresearch
 

तमिलनाडु: एक ही महिला DMK और AIADMK के लिए मांग रही है वोट

एक बुजुर्ग महिला ने तमिलनाडु के बहुत सारे लोगों की नींद उड़ा दी है. दरअसल कस्तूरी नाम की यह महिला दो अलग-अलग वीडियो में AIADMK और DMK के लिए वोट मांगती हुई दिख रही हैं और मतदाताओं को समझ नहीं आ रहा कि एक ही महिला दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के लिए कैसे वोट मांग सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

एक बुजुर्ग महिला ने तमिलनाडु के बहुत सारे लोगों की नींद उड़ा दी है. दरअसल कस्तूरी नाम की यह महिला दो अलग-अलग वीडियो में AIADMK और DMK के लिए वोट मांगती हुई दिख रही हैं और मतदाताओं को समझ नहीं आ रहा कि एक ही महिला दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के लिए कैसे वोट मांग सकती है.

आज तक ने जब इस बारे में जब इस बुजुर्ग महिला से पूछा तो कस्तूरी ने कहा कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. कस्तूरी ने कहा, 'मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं पॉलिटिकल वीडियो में डीएमके के लिए वोट मांगती हुई नजर आऊंगी.'

दोनों ही पार्टियां मेरे दिल के करीब: कस्तूरी
कस्तूरी ने बताया, 'उन लोगों ने मुझे कहा था कि ये एक ऐड है. एजेंट ने नहीं बताया था कि इसका राजनीति से कोई संबंध है. लेकिन जब मैं फिल्म स्टूडियो पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने मुझे कहा कि आपने कभी पॉलिटिकल वीडियो में काम नहीं किया, लेकिन इस बार आप करेंगी.' बतौर कस्तूरी, उन्हें फिल्म जगत से जुड़े अपने दोस्तों से पता चला कि वे दोनों वीडियो में दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं और दोनों ही पार्टियां उनके दिल के करीब हैं.

Advertisement

एआईएडीएमके ने दिए 500 रुपये ज्यादा
कस्तूरी 500 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन पॉलिटिकल वीडियो में काम करने को वे अपनी गलती मान रही हैं. जब कस्तूरी से पूछा किया कि उन्हें किस पार्टी ने ज्यादा पैसा दिया तो उन्होंने कहा, 'एआईएडीएमके ने मुझे वीडियो के लिए 1500 रुपये दिए, जबकि डीएमके के एजेंट ने वीडियो में काम करने के लिए सिर्फ एक हजार रुपये दिए.

Advertisement
Advertisement