कांग्रेस के निर्वतमान सांसद संदीप दीक्षित की संपत्ति पिछले पांच साल के बीच लगभग चार गुना बढ़ गयी है. 2009 के आम चुनाव में उनकी संपत्ति 1.8 करोड़ रुपये थी जबकि अब यह बढ़ कर 7.3 करोड़ रुपये हो गयी है.
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दीक्षित ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अपनी चल संपत्ति लगभग 1.6 करोड़ रुपये घोषित की, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी की भी संपत्ति शामिल है.
पिछले साल के आयकर रिटर्न में दीक्षित ने 11.2 लाख रुपया अपनी आमदनी दर्शायी है जबकि उनकी पत्नी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 8.6 लाख आमदनी घोषित की है.